संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ – प्रतापगढ़ के लालगंज में कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता व विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मंगलवार को क्षेत्र के लोगों को सीसी रोड तथा पेयजल योजना की सौगात सौंपी। विधायक मोना ने नगर में डिजिटल लाइब्रेरी का भी समारोह पूर्वक शुभारंभ किया। लालगंज कैम्प कार्यालय पर बड़ी संख्या मे जुटे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लखहरा सांगीपुर में विधायक द्वारा दो सौ बीस केवीए वृहद विद्युत परियोजना की सौगात को लेकर आराधना मिश्रा मोना का गर्मजोशी से स्वागत किया।
विधायक आराधना मिश्रा मोना ने रामपुर संग्रामगढ़ ब्लाक के भटनी चौरिहन का पुरवा में धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी मार्ग से त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत चौरिहन का पुरवा वाया मोहनपुर सीसी रोड की आधार शिला रखी। यह सड़क विधायक मोना के प्रयास से साढ़े सात सौ मीटर 52.25 लाख रुपए की लागत से निर्मित होगी।
विधायक मोना ने केदौरा रामपुर संग्रामगढ़ पेयजल योजना का भी समारोह पूर्वक भूमि पूजन की। विधायक मोना के प्रयास से बनने वाली यह टंकी 2 करोड़ 42 लाख 37 हजार की लागत से निर्मित होगी। चौरिहन का पुरवा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक मोना ने कहा कि रामपुर खास को विकसित क्षेत्र बनाने के लिए यहां हर महत्वाकांक्षी योजनाओं का क्रियान्वयन जारी रखेंगी।
स्वामी करपात्री जी को क्षेत्र का गौरव ठहराते हुए उन्होंने कहा कि भटनी की पावन जन्मस्थली को विकसित करने के लिए उनके पिता प्रमोद तिवारी का हर सपना मजबूती से साकार बनाया जाएगा। विधायक मोना ने कहा कि केदौरा पेयजल योजना के चालू होने पर कई पुरवों के लोगों को घर-घर पीने का शुद्ध पानी मुहैया हो सकेगा। विधायक मोना ने कहा कि विकास का लक्ष्य तय करने मे उनकी प्राथमिकता लोगों के सुरक्षित स्वास्थ्य व शिक्षा के साथ अधिकारों को भी मजबूत बनाने मे निहित है। रामपुर खास में सांगीपुर के लखहरा में दो सौ बीस केवीए विद्युत परियोजना के संचालन से अब रामपुर खास का विकास नई रोशनी की चमक लिए दिखेगा। उन्होंने कहा कि सड़क तथा बिजली एवं पेयजल व तकनीकी शिक्षा के साथ स्वास्थ्य संसाधनों को बेहतर से बेहतर बनाये जाने का उद्देश्य रामपुर खास के भविष्य को औद्यौगिक विकास के लक्ष्य की तरफ आगे लेकर बढ़ना है।