बिजनौर। सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत होई। पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर जिला अस्पताल भेजा।
चार मौतों से परिवारों में कोहराम मचा गया।
कोतवाली देहात क्षेत्र में थ्री व्हीलर से ऋषिकेश एम्स में मरीज को दिखाने जा रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें मां, पुत्र तथा पुत्री सहित चार लोगों की मौत हो गई।
मंडी धनौरा निवासी रोहित सैनी पुत्र ओमकार सैनी सोमवार की रात्रि मे मंडी धनौरा से ऋषिकेश एम्स के लिए निकला। जैसे ही वह थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के सिकंदरपुर मोड़ के पास पहुंचा तब नींद की झपकी आने के कारण उसका थ्री व्हीलर अज्ञात वाहन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन थ्री व्हीलर में घुस गया। जिसके बाद थ्री व्हीलर पलट गया और भीषण चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना पर अकबराबाद पुलिस चौकी के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा एंबुलेंस को बुलाया। घटना में रोहित सैनी उसकी पत्नी मीरा सैनी,पुत्री प्रिया सैनी, पुत्र शिवम सैनी,पुत्री माही सैनी तथा रोहित का साला विकास गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल बिजनौर भेजा गया। जहां मीरा सैनी (32 वर्ष )शिवम सैनी (5 वर्ष )प्रिया सैनी (7 वर्ष) की मृत्यु हो गई।रोहित, माही तथा विकास को मेरठ रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान मेरठ में विकास की भी मृत्यु हो गई।