पुलिसकर्मियों को मिलेंगे 444 स्मार्टफोन, थानों को 53 टैबलेट

बस्ती: भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद जिले की पुलिसिंग को डिजिटल करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस फोर्स से जुड़े सभी थानों को टैबलेट व विवेचकों को अत्याधुनिक स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा। जेम पोर्टल के जरिए 444 स्मार्ट फोन, 53 टैबलेट व 10 प्रिंटर की खरीद हो चुकी है। अब प्रशिक्षण देकर इसका वितरण किया जाना है। मालूम हो कि एक जुलाई 2024 से लागू बीएनएस, बीएनएसएस व भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू किया गया है। इसके तहत थाने के सभी विवेचकों के मोबाइल फोन पर यूजर आईडी व पासवर्ड जनरेट किए जा रहे हैं। अब विवेचना से संबंधित सभी साक्ष्य, अपराध के दृश्य को रिकार्ड करने, आपराधिक मामलों में तलाशी और जब्तीकरण की कार्रवाई डिजिटल होगी। बीट पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए यह स्मार्टफोन उन पुलिसकर्मियों को भी दिए गए हैं, जो सीधे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं।