भयंकर अजगर देखकर गांव के लोग दहशत में

बस्ती – कप्तानगंज नगर पंचायत के करनपुर गांव के सिवान में अजगर देखकर गांव के लोग हो गए भयभीत

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कप्तानगंज के करनपुर गांव में रविवार को दिन में गांव के सिवान में ग्रामीणों ने भयंकर अजगर देखा इसकी सूचना तुरंत वन विभाग कप्तानगंज को दी मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम रविंद्र सिंह संजय ने रेस्क्यू करके भयंकर अजगर को पकड़ कर वन विभाग कप्तानगंज ले आई तब जाकर गांव के लोग राहत की सांस लिए।