मां, नाबालिग पुत्रियों, पुत्र, भतीजी को मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के नन्द नगर निवासी संगीता गुप्ता पत्नी चन्द्र प्रकाश ने दबंगो पर होली के दिन रात में घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में कहा है कि उसके पति चन्द्र प्रकाश रोजगार के सिलसिले में अहमदाबाद रहते है। आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर शुक्रवार की रात करीब 10 बजे गांव निवासी बैजनाथ गुप्ता, उसकी पत्नी गुड़िया, पुत्री तनु, पुत्र प्रिंस लाठी, डंडे से लैश होकर उसे और उसके नाबालिग बच्चों को गाली देने लगे, जब उसने गाली देने का विरोध किया तो आरोपी घर में घुसकर उसे मारने लगे। बीच बचाव करने आए उसके चार बच्चों अंशिका, अनामिका, राज, शिवा, भतीजी अंजली पहुंची तो उन्हे भी मारा पीटा, आरोपियों ने उसका कपड़ा फाड़ दिया,एक बेटी को भी निवस्त्र कर दिया। शोर गुहार सुनकर लोग पहुंचे और बीच बचाव किया। आरोपी ने उसके घर की बिजली केबल काट दिया जिससे उसके घर में अंधेरा हो गया। मामले में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही कराते हुए अपने व परिवार के जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाया है।