किशोर का पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के सिल्लो गाँव के पूरब तालाब के किनारे बाग में 16 वर्षीय एक किशोर का शव फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार सिल्लो गांव निवासी श्रीनाथ शर्मा (16) पुत्र राम दरश शर्मा गांव स्थित सरदार भगत सिंह इंटर कालेज का छात्र था और इस वर्ष वह हाई स्कूल की परीक्षा दे रहा था। वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। दिन में वह बच्चों के साथ होली खेलने में व्यस्त था। उसकी माँ उसे एक बार बुलाने भी गई, लेकिन बच्चों का साथ छोड़कर वह घर नहीं आया। शाम को गाँव के पूरब करीब दो सौ मीटर की दूरी पर बाग में उसका शव फंदे से लटका मिला। तालाब पर शौच के लिए गए बच्चों ने फंदे से शव लटकता देख शोर मचाया। शोर सुनकर गाँव के लोग पहुंचे। सूचना बाद रखौना चौकी इंचार्ज संतोष दूबे फोर्स के साथ पहुंचे। इसकी सूचना एससो सुनील गौड़ को दी। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया। पंचनामा बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।