विद्यालय के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं संग खेली रंगों की होली
जनपदवासियों को दी होली की शुभकामनाएं, आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर: जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खलीलाबाद में होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ के साथ हर्षोल्लास से रंगों का त्योहार मनाया।
होली मिलन समारोह के दौरान पूरा सूर्या कैंपस अबीर-गुलाल से सराबोर नजर आया। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी और पारंपरिक उल्लास के साथ होली का आनंद लिया। विद्यालय के एमडी डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने इस अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं और समस्त जनपदवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा, “होली आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का पर्व है। इसे मिलजुल कर मनाएं और गिले-शिकवे भुलाकर खुशियों के रंगों में रंग जाएं।” उन्होंने सभी से होली को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।
इस उत्सव के दौरान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूरे परिसर में रंगों की छटा बिखरी रही। विद्यालय परिवार ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बना दिया।