नगर पंचायत गनेशपुर में बोर्ड की बैठक हुआ संपन्न

बस्ती –

राकेश तिवारी /नगर पंचायत गनेशपुर में आज दिनांक 11.3.2025 को बोर्ड की बैठक आहुत की गयी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2500 प्रधानमंत्री आवास एवं 41.90 पेज की वजट योजनाओं का प्रस्ताव लाया गया। जिसमें मुख्यता पर प्रकाश, जल निकासी, मरक, पेयजल,अध्ययन केन्द्र, पार्क, ओपन जिम सी सी टी वी मुख्य बाजार एवं चौराहो हेतु आंगनवाड़ी केन्द्र सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास सार्वजनिक शौचालय, बारात घर व्यवसायिक काम्पलेक्स, अन्तेष्ठी स्थल, उ०पु० नगरपालिका नियमावली २०24 के अन्तर भवन/ भूमि आदि पर कर, ब्यवसायिक प्रतिष्ठानों के समुचित वार्षिक सामन्त शुल्का तालाब पट्टा, हस्तानान्तरण शुल्क (2%), भवन मानचित्र आदि लागू किये जाने पर चर्चा की गयी। जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी, अजय कुमार पाण्डेय सभासद , देवान देवी, निर्मलादेवी, अंकित शर्मा , ब्रम्हा प्रसाद, इन्द्रजीत यादव, मोहम्मद फारुख, सुमन यादव, गजेश कुमार, दुर्गेश सोनकर, सुनीता देवी, मोहम्मद मुस्तार, दुर्गा प्रसाद चौधरी, आदि अन्य लोग उपस्थित रहे ।