कुशीनगर – जनपद के पड़रौना कोतवाली पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए सामान के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शातिर चोर के पास पीतल का घंटा, पीतल की थाली, दीपक समेत तांबे का लोटा बरामद किया है।
जनपद में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पड़रौना कोतवाली पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के एक मंदिर में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए मंदिर से चोरी हुए पुजा पाठ के सामान पीतल का घंटा, पीतल की थाली, पीतल की आरती एवं तांबे का लोटा के साथ जरिए मुखबिर की सूचना पर भुट्टू पुत्र स्वर्गीय साबिर निवासी वीरअब्दुल हमीदनगर थाना पड़रौना कोतवाली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सनी कुमार जावला, कांस्टेबल अभिजीत यादव, कांस्टेबल गिरीश कुमार, कांस्टेबल अमरजीत यादव शामिल रहे।