राइटर डायरेक्टर सीमा कपूर की आत्मकथा

“यूँ गुज़री है अब तलक” के लॉन्च पर पहुंचे अनुपम खेर, परेश रावल, बोनी कपूर, अन्नू कपूर, दिव्या दत्ता, रघुवीर यादव



लोकप्रिय राइटर डायरेक्टर सीमा कपूर की आत्मकथा “यूँ गुज़री है अब तलक” को मुम्बई के जे डब्लू मेरिएट होटल में लांच किया गया. अन्नू कपूर की बहन और ओमपुरी की पूर्व पत्नी की इस किताब के अनावरण समारोह में अनुपम खेर, परेश रावल, निर्माता बोनी कपूर, अन्नू कपूर, दिव्या दत्ता, रघुवीर यादव, जसपिंदर नरूला, डायरेक्टर रूमी जाफ़री सहित कई सेलेब्रिटीज़ हाज़िर हुईं. पूर्व एमएलए भारती लाव्हेकर और खुशबू पांचाल ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.
अनुपम खेर ने बताया कि सीमा कपूर ने एक फ़िल्म की तरह बायोग्राफी लिखी है. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि किताब के लांच पर मुझे आमंत्रित किया गया. सीमा कपूर की जिंदगी प्रेरणादायक है.
सीमा कपूर ने सभी अतिथियों का बहुत आभार जताया, उन्होंने अपनी जिंदगी के संघर्ष, अपनी मां, पिता जी के स्ट्रगल के बारे में बताया.
अन्नू कपूर ने बताया कि उनकी बहन सीमा कपूर ने बड़ी मुश्किलों, तकलीफों का हंसते हंसते सामना किया है, अपनी तमाम परेशानियो, दुखों, चुनौतियों को उन्होंने इस आत्मकथा में लिख दिया है.
निर्माता निर्देशक बोनी कपूर स्टेज पर बहुत भावुक हो गए. उन्होंने बताया कि उनकी बेटियों जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को सीमा कपूर ने हिंदी उर्दू भाषा सिखाई, उनका उच्चारण ठीक करवाया.
रघुवीर यादव ने सीमा कपूर के साथ बीते दिनों को याद किया, बहन के बारे मे कई किस्से शेयर किए, भावुक भी हुए, लोगों को गुदगुदाया भी.
परेश रावल ने सीमा कपूर की जीवनी पर उनका ऑटोग्राफ लेकर कहा कि वह अवश्य पढ़ेंगे.कार्यक्रम के को -ऑर्डिनेटर थे स्टूडियो रिफ्यूल के कुमार.
कॊरील राजॆश कुमार