बारात में जबरिया घुसकर नाचने से मना करने पर मारने पीटने का आरोप

 

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के चकिया पलहिया निवासी रामजीत ने आठ नामजद, चार, पांच अज्ञात पर बारात में बज रहे डीजे में घुसकर जबरदस्ती नाचने और मना करने पर गाली देते हुए मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि एक मार्च को उसके बेटे विजेन्द्र की शादी के लिए बारात निकल रही थी। बारात अभी इस्माइलपुर टोला पलहिया के पास पहुची थी कि कुछ लोग बारात में बज रहे डीजे में घुस कर नाचने लगे। इस दौरान परछावन कर रही परिवार और रिस्तेदारी की महिलाओं ने उन्हे नाचने से मना किया, जिसके चलते इस्माइलपुर टोला पलहिया निवासी डाक्टर, अपने साथ गांव के इरशाद, सलाउद्दीन, कैफ, सद्दाम व चार, पांच अन्य अज्ञात के साथ लाठी, डंडा, हथियार से लैश होकर पहुंचा। उसे और उसके रिस्तेदार आकाश, अरविन्द, ओमप्रकाश व बारात में जा रहे लोगो को गाली देते हुए मारा पीटा, गाडी को भी मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।