बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा मुस्तहकम स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर हुए विवाद को लेकर मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने के मामले में दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। किशुनपुर निवासी इन्द्रजीत ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है िकवह सेमरा मुस्तहकम स्थित गन्ना सेंटर पर गन्ना तौलाने के लिए गया था, जहां कांटा पर टैªक्टर चढ़ाते समय सेमरा मुस्तहकम निवासी अक्षय कुमार और उसके भाई रितेश कुमार ने उसके ट्रैक्टर में अपना ट्रैक्टर फंसा दिया। जिसें चलते उसके ट्रैक्टर का बम्फर टूट गया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो दोनो आरोपियों ने उसे गाली और जान माल की धमकी देते हुए लात मुका तथा हाथ में पहने चुल्ले से मारा पीटा। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।