धार/बाग,24 जुलाई मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा जिलेभर में बिखरी पड़ी पुरा संपदा और चट्टानों को सुरक्षित करने के लिए इन दिनों मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत आदिकाल के डायनासोर के अंडों के नए ठिकाने खोजे गए। जीवाश्म संपदा के मामले में धार जिले के बाग क्षेत्र का गौरव पुन: परिलक्षित हुआ है। नई खोज के तहत यहां की बाधनी नदी के बेसिन में डायनासोर के 20 से अधिक घौंसले और अंडे देने के तीन नए ठिकाने मिले हैं। बड़ी बात यह है कि जिलेभर में अब तक किसी मांसाहारी डायनासोर के अंडे नहीं मिले हैं, किंतु दो अलग-अलग साइट पर प्रमाणों के आधार पर मांसाहारी अंडो की संभावना जताई जारही है। हालांकि वैज्ञानिक जा रही है। हालांकि वैज्ञानिक परीक्षण के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। यह खोज वन विभाग, स्थानीय विज्ञानी और ग्रामीणों के सहयोग से हुई। यह स्थल बाघनी नदी के बेसिन में मिला है। ऐसे में वर्षा की वजह से उन्हें हाल ही में नहीं निकाला जा रहा है। इसके साथ स्थानांतरित करने का कार्य भी वर्षा बाद किया जाएगा।