अनुराग लक्ष्य,संबाददाता
24 जुलाई। मुंबई
जॉनवी कपूर की फिल्म बवाल का रेस्पॉन्स बेहतर होने की वजह से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। पूरी ईमानदारी से इंसान अपने आपको साबित कर सकता है।
अपनी फिल्म बवाल पर उन्होंने कहा कि यह फिल्म मेरी मेहनत और कामयाबी दोनो को दर्शाती है। मेरे फैंस ने भी मेरी हौसला अफजाई की। सभी की शुक्र गुजार हूं। जिनके प्यार की बदौलत मैं निरंतर आगे बढ़ रही हूं।
आगे मेरी यही कोशिश रहेगी कि मेरी फिल्मों से मेरे फैंस को निराशा हाथ न लगे, और मैं अपनी अदाकारी से उनके उम्मीदों पर खरी उतरूं।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता।