प्रयागराज २४ जुलाई माफिया अतीक अहमद के इंटर स्टेट गैंग आईएस -227 को लेकर नए सिरे से कवायद शुरू हो गई है। अतीक और अशरफ मारे जा चुके हैं। पुराने गैंग चार्ट में 121 लोगों के नाम हैं। अब नया गैंग चार्ट तैयार हो रहा है। अतीक, अशरफ समेत कई नामों को हटाकर नए नाम जुड़ने हैं। लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर और नैनी सेंट्रल सेंट्रल जेल में बंद दूसरे नंबर के बेटे अली पर कई मुकदमे दर्ज होने के बाद अब उन्हें भी आईएस-227 में सूचीबद्ध किया जाना है। ऐसे में पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज गैंग की सूची के 121 मेंबरों की कुंडली तैयार कराई जा रही है।
माफिया अतीक का आईएस-227 गैंग में भू माफिया, टॉप टेन अपराधी, बालू खनन, गो तस्करी, अवैध कब्जा, फिरौती-रंगदारी के अपराध में अतीक गैंग के मेंबरों के नाम शामिल हैं। अब उमेश पाल हत्याकांड के बाद गैंग की नई नई गतिविधियां सामने आई हैं। उमेश पाल हत्याकांड के शूटर गैंग चार्ट में नहीं थे। अब उन्हें जोड़े जाने की कवायद के साथ ही अतीक के बेटों के नाम शामिल करने की रिपोर्ट तैयार हो रही है। इसमें फतेहपुर, कौशांबी, बांदा, मेरठ, बरेली के कई अपराधियों के नाम भी सामने आए हैं। मेरठ में रहने वाला अतीक का बहनोई डॉ. एखलाक उमेश पाल हत्याकांड में जेल गया। उसे लेक भी जांच की जा रही है। पुरानी सूची के हिसाब से 13 पुराने मेंबरों की मौत हो चुकी है। उनके नाम भी सूची से कटने हैं। कुंडली तैयार करने वाले इंस्पेक्टरों से कहा गया है कि जो गैंग मेंबर जेल में हैं उनके परिवार आदि का पूरा रिकॅर्ड खंगाले।