बाल सम्प्रेक्षण गृह में जनपद न्यायाधीश ने साफ सफाई और बालकों का मेडिकल चेकअप कराने हेतु किया निर्देशित 

बस्ती – आज दिनांक 24-07-2023 को पचपेड़िया मार्ग स्थित बाल सम्प्रेक्षण गृह, बस्ती का निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश, बस्ती श्री कुलदीप सक्सेना द्वारा किया गया। उक्त निरीक्षण में अधीक्षक बाल सम्प्रेक्षण गृह, बस्ती श्री अविनाश पटेल को साफ सफाई तथा बालकों का नियमित मेडिकल चेकअप कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बालकों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक क्रियाकलाप कराया जा रहा है जैसे कि संगीत, योगा, खेल -कूद, कला, बागवानी आदि। इस बिन्दु पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा नियमित खेल कूद आदि कराए जाने व 15 अगस्त को प्रदर्शन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। संस्था में बालकों की संख्या मानक से अधिक है। ऐसी परिस्थिति में ऐसे बालक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर लिए हैं उन्हें जिला कारागार बस्ती के जुवेनाइल सेल में स्थानांतरित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल दिया गया व हिदायत दी गई कि किसी भी दशा में बालकों का शिक्षण/प्रशिक्षण कार्य अवरूद्ध न हो। निरीक्षण के समय सचिव जिला विधिकि सेवा प्राधिकरण, बस्ती श्री रजनीश मिश्रा, प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्यायालय, सोनाली मिश्रा, ए०डी०एम० बस्ती सदर श्री विनोद पाण्डेय, सी०ओ० सदर आलोक प्रसाद भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *