मीटर से छेड़छाड़ करने वाले तीन गिरफ्तार

रायबरेली २४ जुलाई बिजली विभाग के संविदाकर्मी गिरोह बनाकर बिजली के मीटर से छेड़छाड़ कर कमाई कर रहे थे। इसे लेकर एसओजी और पुलिस टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को त्रिपुला के ग्राम रेतीराम तालाब के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से 106 पुराने मीटर, 1 लेजर मशीन, 59 इलक्ट्रॉनिक चिप, वेल्डिंग हीटर मशीन बरामद की गई है। खास बात यह है कि गिरोह के सदस्य मीटर टेंपरिंग भी करते थे तथा उसे जला भी देते थे। इसके बदले में रकम ली जाती थी।बिजली विभाग के भीतर ही संविदाकर्मी बिजली चोरी का खेल कर रहे हैं। उद्योगों और बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों से साठगांठ कर बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर मीटर की रीडिंग बदली जाती है। इस खेल में एक गिरोह सक्रीय है। जिसके कई सदस्य हैं और पूरे जिले में इनका नेटवर्क है। हालांकि पुलिस ने सोमवार को गिरोह के तीन संविदाकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने ग्राम रेतीराम का तालाब के पास छापा मारकर हरीश सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम पीताम्बर पोस्ट मेजरगंज थाना भदोखर, पवन कुमार जायसवाल पुत्र स्व. रामलखन जायसवाल निवासी ग्राम इकोना पोस्ट बेनीकामा थाना भदोखर व ज्ञान प्रकाश पुत्र रामकुमार यादव निवासी चकसिरहरा थाना भदोखर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में तीनों ने बताया कि कि वे बिजली विभाग में मीटर रीडर संविदाकर्मी है।
बड़े व्यापारिक संस्थानों के बिजली मीटर के उपभोक्ताओं को बिजली बिल कम कराने का लालच देकर उसमें लगी इलेकट्रांनिक चिप व लेजर मशीन के साथ छेड़खानी कर देते हैं। बिजली बिल को कम कराने के नाम पर पैसे लेते थे। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि वास्तविक रीडिंग व बिल को कम कर देते हैं और कई माह ऐसा करने के बाद टेंपरिंग कर मीटर को जला देते हैं और विभागीय शिकायत कराकर नया मीटर लगवा देते हैं । इस प्रकार बिजली विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाते हैं। अभियुक्तगण का संगठित गिरोह है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तीनों संविदाकर्मी काफी समय से गिरोह बनाकर मीटर की चिप में छेड़छाड़ कर वसूली करते थे। एक तरह से इन्होंने करोबार सा बना लिया था। जिले में चल रहे इस तरह के अन्य गिरोह की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी संजय कुमार त्यागी, एसओजी प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह तथा उप-निरीक्षक व प्रभारी सर्विलांस चन्द्रप्रताप सिंह सहित 20 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *