मारपीट के चार मामलों में आठ नामजद, तीन अज्ञात पर मुकदमा

 

बस्ती। जिले के चार थाना क्षेत्रों में मारपीट के अलग- अलग मामलों में आठ नामजद, तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सम्बन्धित थाना पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के रैपुरा जंगल निवासी सनी चौधरी पुत्र ध्रुव चन्द्र चौधरी ने जमीनी मामले को लेकर अपनी पत्नी, सास, चचेरे साले पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा है कि जमीन सम्बन्धी मामले को लेकर उसकी पत्नी प्रिया, सास ऊषा, चचेरे साले गोलू ने मिलकर उसे मारा पीटा, गाली और जान से मारने की धमकी दी।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पलाने गांव निवासी सरस्वती पत्नी रामदास ने गांव निवासी राजेश, उसके पिता राम मूरत पर दरवाजे पर पानी गिराने की बात को लेकर गाली देने, मना करने पर गाली और उसे व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का देकर गिरा देने का आरोप लगाया है।
नगर थाना क्षेत्र के बसुआपार निवासी भारत भूषण ने गांव निवासी सतेन्द्र और लाला पर पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर तिलकपुर मंदिर के पास मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
रूधौली थाना क्षेत्र के नकहा निवासी लतीफ मोहम्मद ने केरौना निवासी प्रभुदयाल और तीन अन्य अज्ञात पर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि नकहा गांव स्थित गाटा स0 74/0.091 हे0, आबादी के रुप में खतौनी मे दर्ज है । इस पर प्रभुदयाल द्वारा रुपया लेकर कुछ लोंगो को दीवाल आदि खड़ा करवा कर जबरन कब्जा दिलवाया जा रहा था। उसने 23 नवम्बर 2024 को इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी, रुधौली से की । इस बात की जानकारी होने के बाद आरोपी ने उसी दिन अपने तीन अन्य साथियों के साथ रुधौली तहसील पर पहुंचकर उसे गाली देते हुए मारा पीटा, जान मारने की धमकी दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।