देवरानी पर पेड़ काट कर लकड़ी हड़पने का आरोप

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कोरमा निवासी नीलम पत्नी हरीराम ने अपनी देवरानी अंजली पत्नी हरीराम पर छल कपट से अपने पेड़ को काट लेने और काटे गए पेड़ की लकड़ी को हड़प् लेने का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ गबन की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।