बस्ती, 15 फरवरी। महादेवा विधानसभा क्षेत्र के नरौली चौराहे से रामपुर मेडिकल कॉलेज तक 8 किलोमीटर सड़क को चौड़ीकरण किया जाएगा इसके बावत विस्तार से जानकारी देते हुए महादेवा विधायक दूधराम ने बताया कि काफी प्रयास के बाद शासन द्वारा नरौली से रामपुर सड़क की चौड़ीकरण का रास्ता साफ हो गया है, इसी संदर्भ में आज विधि विधान से सड़क के भूमि पूजन का कार्य किया गया उन्होंने कहा कि पहले सड़क 3.45 मीटर चौड़ी थी अब 5.30 मीटर सड़क को चौड़ा किया जाएगा जिससे आसानी से लोग आ जा सकेंगे सड़क का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा और गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जाएगा आगे कहा कि महादेवा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की मांग पर कई छोटी-छोटी सड़कों को बनाया गया है।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे यह सड़क 9 महीने में तैयार हो जाएगी। भूमि पूजन अवसर पर उमेश चौधरी, वीरू विश्वकर्मा, बबलू खान, इंद्रेश चौधरी, राजेश चौधरी, पवन चौधरी ,बृजेश भारती, जगदीश चौधरी, पन्ने लाल यादव, लालमन प्रधान ,रजत चौधरी, लालमन यादव, अरविंद गिरी, मोहम्मद आरिफ, रमजान, घनश्याम, देवेंद्र, गोपाल यादव ,रंजीत, रितिक कुमार, सिकंदर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।