बस्ती संत रविदास की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जगह-जगह झांकी निकाली गई और मेले का आयोजन किया गया जिसमे रामपुर रेवली शिकरा पठान जोगिया गरवाह भवानीपुर, महसो, गोपलपुर, वरइ घोरहटा नंदपुर, सुसीपार, अलगा रामनगर बनकटवा समेत तमाम जगहों पर शोभा यात्रा निकाली गई ग्राम प्रधान अशोक वर्मा ने कहा कि संत रविदास ने एकता व भाईचारे का संदेश दिया सुसी पार ग्राम प्रधान लल्लन प्रसाद ने कहां की संत रविदास समाज सुधारक थे समाज में फैली बुराइयों को दूर करने की दिशा में कार्य किया