अर्थदंड एवं ब्याज माफी योजना से 34402 करदाताओं ने लिया लाभ, 554.14 करोड़ रुपये जमा

 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री  के निर्देशों के तहत राज्य कर विभाग द्वारा संचालित अर्थदंड और ब्याज माफी योजना के अंतर्गत 13 फरवरी 2025 तक कुल 34402 करदाताओं ने इसका लाभ उठाया है। इस योजना के तहत सरकारी खजाने में 554.14 करोड़ रुपये की धनराशि जमा की जा चुकी है।यह जानकारी आज प्रमुख सचिव राज्य कर श्री एम. देवराज ने दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत 2017-18, 2018-19 और 2019-20 के लिए माल एवं सेवाकर अधिनियम की धारा-73 के अंतर्गत सभी प्रकरणों में करदाता द्वारा केवल कर जमा करने पर उनके अर्थदंड और ब्याज में 100 प्रतिशत माफी दी जा रही है। श्री देवराज ने बताया कि प्रदेश में इस योजना के तहत कुल 1.92 लाख करदाता लाभ लेने के योग्य हैं।उन्होंने आगे बताया कि पिछले सप्ताह कुल 33680 करदाताओं ने इस योजना का लाभ लिया था और लगभग 550 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा किए थे। इस सप्ताह 722 करदाताओं ने 4.14 करोड़ रुपये का राजस्व जमा किया। प्रमुख सचिव ने अन्य पात्र करदाताओं से आग्रह किया है कि वे जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाएं। करदाता राज्य कर विभाग के स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक पात्र करदाता से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें और उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए सूचित करें।