उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दी बिदाई

बस्ती – आज दिनांक 12.02.2025 दिन बुधवार को उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में कक्षा-12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह बहुत ही भव्य पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर कक्षा-11 के छात्रों ने अपने सीनियर्स का कुमकुम और तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा-11 का छात्र अनुज, दिव्यांश तथा छात्रा अनिश द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धनिदेशक श्री विनय शुक्ला जी छात्र/छात्राओं को अपने जीवन में विद्या का महत्व बताया और उनकों आगे चलकर एक कामयाब इन्सान बनने की प्रेरणा दी तथा आने वाले बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए आर्शीवाद दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी एवम् श्रीमती रंजना यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बसन्त गुप्ता, राकेश पाण्डेय, संतोष सिंह, श्रवण चौधरी, अभिनव प्रकाश पाण्डेय, मनोज मिश्रा, राजेश पाण्डेय, संजय प्रजापति, रंजवन्त पाण्डेय, अमन मिश्रा अध्यापिका अपूर्वा त्रिपाठी, रंजना यादव, आंचल, सतनाम कौर, मधु कन्नौजिया, स्तुति मिश्रा, अपराजिता मिश्रा, अपूर्वा त्रिपाठी, श्यामा गुप्ता, पूजा उपाध्याय आदि सहित सभी अध्यापक/अध्यापिकांए उपस्थित रहें।