गेम पार्लर से युवाओं को आधुनिक खेलों की सुविधा मिलेगी- संजय द्विवेदी

बस्ती। गुरुवार को बस्ती में युवाओं के लिए गेमिंग पार्लर के नाम पर नये युग की शुरुआत हुई है। साहू ग्रुप ने गेम हैवेंन के नाम से शहर में आधुनिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए गेम पार्लर खोला है। गेम पार्लर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि गेम पार्लर से युवाओं को आधुनिक खेलों की सुविधा मिलेगी। उन्हें स्थानीय स्तर पर मनोरंजन की अच्छी सुविधा मिलेंगे। साहू ग्रुप के गौरव साहू ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा बस्ती में अब एक नई और दिलचस्प मनोरंजन की दुनिया का आगाज हुआ है। गेम हैवेंन नामक एक नया गेमिंग पार्लर अब बस्ती के बच्चों और युवाओं के लिए खुल चुका है। बस्ती में बढ़ती तकनीकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इस जगह का निर्माण कर रहे हैं।

सुमित गुप्ता ने कहा कि “गेम हैवेंन” में आपको मिलेगा एक अत्याधुनिक गेमिंग अनुभव, जिसमें कार सिमुलेटर, वर्चुअल रियलिटी (वीआर ) गेम्स और पी एस -5 के सारे नए और लोकप्रिय गेम्स जैसे कि जीटीए -5, स्पाइडर-मैन, फीफा- 23 सहित अन्य बहुत सारे रोमांचक गेम्स खेलने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, यहां पर स्वादिष्ट खाने-पीने की सुविधाएं भी दी गई हैं, ताकि आपको गेमिंग के साथ-साथ अच्छे खाने का भी मजा लिया जा सके

इस मौके पर सौरभ साहू, अमित गुप्ता, राजेश गुप्ता, संजू गुप्ता, आकृति गुप्ता, पूनम साहू, मोनी गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।