प्रकृति को सुरक्षित रखने में हमारी भलाई -मुखिया राजेश महाराज

 

अयोध्या23जुलाई श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुखिया राजेश महाराज माननीय मुख्यमंत्री के आवाहन पर पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण किया जाना है जिसके क्रम में अयोध्या के संत महंत वृक्षारोपण कार्यक्रम के इस महा अभियान मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं । श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुखिया राजेश महाराज जी ने सभी संतों और महन्थों को आवाहन करते हुए कहा कि इस प्रकृति को सुरक्षित रखने में ही हमारी भलाई छुपी हुई है ला जिसको वृक्षारोपण करके ही सुरक्षित रखा जा सकता हैं । वृक्षारोपण के दौरान उन्होंने जानकीघाट क्षेत्र में तुलसी के साथ औषधियों के अन्य पौधों का रोपण किया और सभी से अपील किया कि सभी अपने अपने घरों या आसपास जरूर एक पौधारोपण करें। जगह न हो तो गमले में ही तुलसी को पौधों रोपे । जिसका प्रयोग औषधियों के रूप में भी किया जा सकता हैं ।
इससे पर्यावरण शुद्ध होगा और हम सबको शुद्ध प्राण वायु प्राप्त होगी। पौधारोपण के मौके पर रघुनाथशरण, कृष्णाशरण एवम् अर्जुनशरण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *