पशुधन मंत्री ने किया गौशाला का निरीक्षण

रायबरेली –  पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निराश्रित गो आश्रय स्थलों की समीक्षा बैठक का आयोजन विकास खण्ड बछरावाँ के सभागार में आयोजित की गयी ।  मंत्री ने समस्त अधिकारियों को गो आश्रय स्थलों में निराश्रित गोवंशों को हरा चारा खिलाये जाने हेतु चारागाह, गोचर भूमि को अतिक्रमण , कब्जा मुक्त कराने का दिनांक 15 जुलाई से 25 अगस्त  तक की अवधि में अभियान चलाकर हरे चारे की बोवाई कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया । जनपद में 46 गो आश्रय स्थलों में चारागाह , गोचर की भूमि को कब्जा मुक्त कराये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि कब्जा मुक्त कराये गये चारागाहों, गोचर की भूमि पर वृक्षारोपण महा अभियान के तहत 5 प्रकार के पौधे पीपल, पाकड़, वरगद, जामुन व गूलर रोपित कराये जाने के लिये समस्त अधिकारियों को ट्री गार्ड” के साथ संरक्षित व सुरक्षा प्रदान करने के प्रयास सुनिश्चित किये जाये। इस कार्य हेतु जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, समाज सेवी संस्थाओं, सीएसआर फण्ड, आदि का सहयोग लेने हेतु भी निर्देशित किया गया। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कम्पोस्ट खाद, गोबर पेन्ट, गोबर मूर्ति व दीपक, गो कास्ठ, आदि बनाये जाने हेतु स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से क्रियान्वयन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक समाप्ति के उपरान्त  मंत्री द्वारा कान्हा उपवन बछरावाँ गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। गया तथा गोवंशों को हरा चारा दिये जाने हेतु अधिशाषी अधिकारी को निर्देशित किया गया। मंत्री एवं मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा कान्हा उपवन परिसर में वरगद व आम के पौधे को रोपित किया गया तथा निर्देशित किया कि समस्त अधिकारी प्रत्येक गौशाला में अपने नाम से वृक्षारोपण करे। निरीक्षण के समय नगर पंचायत अध्यक्ष  शिवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा अनिल कुमार, उपजिलाधिकारी महराजगंज रजित राम गुप्ता एवं खण्ड विकास अधिकारी शिव बहादुर सिंह के साथ-साथ जनपद के समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।