जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया

नौतनवां (महराजगंज) नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के भागीरथपुर में दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तहसीलदार कर्ण सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी गरीब असहाय है ठंड और शीत लहर के शिकार न हो। ठंड से लोगों को कंबल से राहत मिलेगी। विशिष्टअतिथि नायब तहसीलदार सौरभ लाल श्रीवास्तव/ भाजपा नेता नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों में कंबल वितरित करना पुनीत कार्य है। कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे।

इस दौरान विमला देवी,रोहन चतुर्वेदी,याकूब खान,बिंद्रावती देवी, सरोज, संध्या, मालती, कलावती देवी,पूजा देवी, गुलाइचा, मंगरा देवी, इदरीश, कमलावती, सुभावती,प्रभावती आदि लोग उपस्थित रहे।