शहीद के नाम से स्वीकृत आरसीसी रोड बनने में अवरोध उत्पन्न कर रहे दबंग

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

मामला रानीगंज तहसील के सराय नानकार गांव का

रानीगंज तहसील क्षेत्र के सराय नानकार गांव में रहने वाले भारतीय सेना के जवान चंद्रलोक तिवारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी के समय पिछले वर्ष शहीद हो गए थे ।।शहीद के नाम से सांसद निधि से शहीद के घर से गांव की तरफ जाने वाले पुस्तैनी रास्ते की लगभग 500 मीटर सीसी रोड स्वीकृत हुई थी जिसका निर्माण कार्य चल रहा है ।उक्त रास्ते से दर्जनों घरों के लोगो का आवागमन होता है ।यह रास्ता शहीद के निजी भूमिधरी जमीन से होकर आगे ग्राम समाज की जमीन से होते हुए पक्की सड़क तक जाता है । उक्त रास्ते पर मिट्टी डालने के बाद जब सीमेंटेड कार्य होने लगा तो कुछ विपक्षी लोग जबरन कार्य निर्माण में बाधा बनने लगे और रास्ते का कार्य अवरोधित कर दिया ।पीड़ित लोगों ने इस संबंध में माननीय सांसद संगमलाल गुप्ता जी को सूचना देने के साथ ही रानीगंज एसडीएम व जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते का निर्माण कराने की गुहार लगाई । हल्का लेखपाल द्वारा मौके का मुवायना किया गया जिसमे रास्ते की भूमि ग्राम समाज की निकली जिस पर ग्राम पंचायत ने रास्ते का प्रस्ताव भी दिया है लेकिन इसके बाद भी रास्ते का निर्माण विपक्षी नहीं करने दे रहे हैं एसडीएम रानीगंज द्वारा पुनः पैमाइस के आदेश को हल्का लेखपाल गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और विपक्षी  थाने में मनगढ़ंत तहरीर देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं । ग्रामवासियों ने उपजिलाधिकारी रानीगंज से शीघ्र ही रास्ता बनाए जाने की मांग की है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *