पौली। धनघटा थाना क्षेत्र के पौली चौराहे पर संचालित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में सोमवार कि रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर साढ़े चार लाख रुपये नकद चुरा ली। सूचना पर पहुँची मुकामी पुलिस मामले कि छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनहन गाँव निवासी कादिर हुसेन पुत्र मुबारक हुसेन पौली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान चलाता है। 13-01-2025 दिन सोमवार को रात लगभग 8 बजे ग्राहक सेवा केन्द्र कि दूकान मे ताला लगा घर चले गये। सुबह दुकान आधा खुली होने की सुचना पर जब दूकान पर पहुँचे तो दूकान के शटर का ताला टूटा हुआ देख दंग रह गये। दूकान के अन्दर रखा साढ़े चार लाख रूपए चोर उठा ले गये। चोरी कि लिखित सूचना मुकामी पुलिस को दी। मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले कि जांच कर रही है।
चौकी प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि चोरी की सुचना मिली है चौराहे पर लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं दोषी बक्से नही जाएंगे।