बस्ती। बृहद वृक्षारोपण के अवसर पर शासन स्तर पर बस्ती जनपद में पौधरोपण के क्रम में आज परिवहन विभाग द्वारा मानिकचंद्र गाँव मे 560 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर आरटीओ फरीदउद्दीन, आरटीओ (प्रवर्तन) रविकांत शु क्ल, एआरटीओ पंकज सिंह, पीटीओ राजेश सिंह कुशवाहा, आर आई, संजय कुमार दास, परिवहन विभाग के कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण कर किसानों को सुपुर्द किया गयाऔर उसके संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी।
एआरटीओ पंकज सिंह ने बताया कि मैं स्वयं समय समय पर इन पौधों के संरक्षण हेतु किसानों के साथ निगरानी करता रहूंगा जिससे इन वृक्षों का ग्रोथ होता रहे।