बस्ती।२२जुलाई पौधरोपण महाभियान के अंतर्गत संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में खंड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में पौधरोपण अभियान चलाया गया। ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल,सभासद डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य,अंकित पांडेय, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी व विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में बरगद पीपल पाकड़ तथा आम के पौधों का रोपड़ किया गया। इस दौरान राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि मानव जीवन के लिए वृक्ष बहुत जरूरी है।
राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने आह्वान किया कि प्रत्येक छात्र कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं।
Post Views: 159