संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ – जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान खरीफ सीजन में कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कृषि निवेश यथा-बीज/उर्वरक आदि निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने, कृषि निवेशों की आपूर्ति व वितरण व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने तथा कृषि से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जिला कृषि अधिकारी कार्यालय कक्ष में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम में कृषकों से प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं को एक रजिस्टर में सूचीबद्ध करने व उसे हौसिला प्रसाद सिंह के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु राजेश कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक को एतद् द्वारा नामित किया जाता है। हौसिल प्रसाद सिंह कन्ट्रोल रूम के प्रभारी बनाये गये है जो कि कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों/समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण करना सुनिश्चित करेगें। किसान भाई अपनी खाद व बीज से सम्बन्धित समस्याओं को मोबाइल नम्बर 9721813306 एवं 9452701556 पर राजकीय कार्य दिवस में पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 6 बजे तक दर्ज करा सकते है। इसके अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी के मोबाइल नम्बर 8317016264, ए0आर0 को-आपरेटिव मोबाइल नम्बर 9599057025 एवं जिला प्रबन्धक पीसीएफ के नम्बर 8707670570 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते है।