राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का बिलासपुर में आयोजन
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रिवर व्यू से प्रारंभ हुई और शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुलिस परेड ग्राउंड में खत्म हुई। इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षित यातायात का संदेश देना और लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करना था।
पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन और दावड़ा यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर “हेलमेट बाइक रैली” में शामिल हुए और लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक किया! इस अवसर पर बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि हेलमेट पहनकर हम सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। खुद को और परिवार को जोखिम में न डालकर अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें। श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन चिन्मय दावड़ा ने कहा कि वे लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे! पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने कहा कि एसपी रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में लगातार विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं और उसके सकारात्मक परिणाम भी नजर आने लगे हैं। इस अभियान को लगातार जारी रखा जाएगा। इस आयोजन में अध्यक्ष पायल शब्द लाठ, पूनम अग्रवाल एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे! आइए, हम सब मिलकर सड़क सुरक्षा का संदेश फैलाएं! यह आयोजन राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य देशभर में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है।