व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के नवनियुक्त प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने सोमवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय और प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मिशन की गतिविधियों का अवलोकन किया और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अधिकारियों को रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।डॉ. हरिओम ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के युवाओं को व्यवसाय और रोजगार के लिए कुशल बनाया जाए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) संचालित हैं और इसके अलावा लखनऊ और सुल्तानपुर में दो अनुदेशक प्रशिक्षण संस्थान (IOT) भी कार्यरत हैं, जहां प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों के हजारों युवक-युवतियां उद्यमिता का प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।डॉ. हरिओम ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की योजनाओं का गहराई से अवलोकन किया और इसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला प्रयास बताया। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण के तहत रोजगार और व्यवसाय के लिए बेहतर परिवेश बनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।इस निरीक्षण के दौरान मिशन निदेशक अभिषेक सिंह, अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।