अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व मंत्री ने संयुक्त रूप से काटा केक
महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के परिसर में स्थित यूको बैंक द्वारा अपना 83 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया।
इस अवसर पर फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, महामंत्री गिरीश तिवारी तथा बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।
यूको बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के प्रबंधक श्याम द्विवेदी द्वारा बताया कि बैंक के 83 वें स्थापना दिवस पर आम जनता के लिए स्वास्थ्य कैंपों का भी आयोजन किया गया है। मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर बनाई गई है। यूको बैंक में आवास व कार ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है।सावधि जमा योजना में भी सबसे अच्छा ब्याज यूको बैंक द्वारा प्रदान किया जा रहा है। अधिवक्ताओं को बैंक की विशेष सुविधा का ध्यान रखा गया है।
स्थापना दिवस मनाए जाने के समय अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्रा,कार्यकारिणी सदस्य मयंक तिवारी, सहायक शाखा प्रबंधक संदीप कुमार सिंह सहित शिवम सिंह,प्रीति गुप्ता व अधिवक्ता दया निधि पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी,शुभम गुप्ता, महेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे