अयोध्या में एक बार फिर तेंदुए की आहट से लोग दहशत में हैं। पिछले 2 महीने में निर्मली कुंड के जंगलों में वन विभाग के कैमरे में तेंदुआ कैद हुआ था। अब मीरनघाट में स्थानीय खेत की रखवाली के दौरान देर रात तेंदुए के गरजने की आवाज सुनी इसके बाद से से सहमे हुए हैं।किसान ने जब टॉर्च मारा तो उसे तेंदुआ नजर आया । स्थानीय लोगों की माने तो पिछले दो दिनों से लगातार खेतों में तेंदुआ दिखाई दे रहा है। इससे किसान दहशत के कारण खेत की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।