मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 07 जनवरी को

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नवदीप रिणवा ने जानकारी दी कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूचियों) तथा सर्विस मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन अब 07 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। पहले यह अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी, 2025 को होने वाला था, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार इसे 07 जनवरी, 2025 तक स्थगित कर दिया गया है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत लिया गया है। इसके साथ ही सर्विस मतदाताओं से संबंधित मतदाता सूचियों का भी अंतिम प्रकाशन इसी दिन किया जाएगा।इस संदर्भ में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित कर दिया गया है।