महराजगंज २२ जुलाई।क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को लेकर त्राहि-त्राहि मची है ।बिजली कब आए कब चली जाए घंटे में 15-20 बार की ट्रिपिंग से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं। उपभोक्ताओं को बमुश्किल 6 से 7 घंटे बिजली ही उपलब्ध हो पा रही है वह भी बार-बार की ट्रिपिंग के साथ। तेज धूप एवं चिपचिपाती गर्मी से उपभोक्ता खासे परेशान हैं ।उपभोक्ताओं की रात की नींद हराम हो गई है बारिश की वजह से मच्छरों का अलग से आतंक है। बिजली न रहने एवं बार-बार की जा रही ट्रिपिंग की वजह से उपभोक्ताओं में गहरी नाराजगी है।
क्षेत्र के पाराकला फीडर से सम्बद्ध करीब 10000 की जनसंख्या के उपभोक्ताओं को बीते 72 घंटे के दौरान विद्युत की आपूर्ति बमुश्किल चार-पांच घंटे ही हो सकी है । पोखरनी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बबलू शुक्ला ने बताया बीते 72 घंटे से विद्युत की अघोषित कटौती एवं घंटे भर में 20 -25 बार ट्रिपिंग से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं ।
पाराकला फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं में चिलचिलाती धूप के बीच भीषण चिपचिपाती गर्मी के बाद विद्युत की अघोषित कटौती एवं घंटे भर में 20- 25 बार ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं में गहरी नाराजगी है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री शुक्ला ने बताया अगर विभाग द्वारा पाराकला फीडर को शीघ्र ही हलोर फीडर से अलग न किया गया तो वह ग्रामीण उपभोक्ताओं के साथ विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर शिकायत दर्ज कराएंगे।