वाहन की ठोकर लगने से थाने के चौकीदार की मौत

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के हथियांव खुर्द गांव के पास वाहन की ठोकर से गंभीर रूप् से घायल शिवपुर निवासी लालगंज थाने के चौकीदार चंद्रभान त्रिपाठी (44) की मौत हो गई। सोमवार रात करीब 10 बजे वह बस्ती से घर आ रहे थे। जैसे ही वह कुदरहा लालगंज मार्ग पर हथियांव खुर्द के पास पहुंचे कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हे ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से वहन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचवाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत से पत्नी गुड़िया देवी, इकलौते पुत्र अरुण त्रिपाठी का रो रो कर बुरा हाल है। चंद्रभान के छोटे भाई उदयभान की 6 माह पहले ही लखनऊ में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।