बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के भीटीमिश्र हसीनाबाद निवासी विरेन्द्र कुमार ने गांव निवासी पुत्र और मां पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सुधांशु सिंह उसकी मीट की दुकान पर पहुंचे और फ्री में मीट मांगा। जब उसने फ्री में मीट देने से मना किया तो गाली दी। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुआ जान से मारने की नियत से लोहे के पिलास से कई बार उसके सिर पर मारा। इस हमले मे उसे गम्भीर चोटें आई । उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग बीच बचाव करने पहुंचे तो वह जान से मारने की धमकी देते हुआ भाग निकला। उलाहना देने ज बवह आरोपी के घर पर पहुँचा तो उसकी माँ सीमा सिंह ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसे देख लेने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।