बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के जटौलिया गांव निवासी केशवराम (46) की अवैध शराब कारोबार की शिकायत करने के कारण मारपीट कर हत्या कर देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपी मां, बेटी व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ गैर इरातदत हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सीओ हर्रैया ने उसकी मौत को क्रानिक बीमारी के चलते होना बताया है।
आरोप है कि केशवराम ने गांव में चल रहे अवैध शराब निर्माण और बिक्री की शिकायत की थी। जिसके बाद रविवार शाम पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गांव में छापेमारी की थी। आरोप है कि छापेमारी से नाराज आरोपियों ने इस बात को लेकर उसे मारा पीटा। इलाज के लिए उसे सीएचसी परसरामपुर लाया गया, जहां हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। वहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के भाई आशाराम ने परसरामपुर थाने पर गांव निवासी पूनम, उसकी नाबालिग बेटी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी मां, बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य अज्ञात अभी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ पाया है।
सीओ हरैया संजय सिंह ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत लंग्स की बीमारी के चलते होना बताया गया है। बताया कि मृतक गंभीर किडनी की बीमारी से जूझ रहा था, जाहिरा तौर पर उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं।