महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।राम की पैड़ी की दक्षिणी छोर की सीढ़ियों के स्टेप अब बेहद आसान होंगे। यह काम दिब्यकला कुंज मंदिर के सामने से आरंभ हो गया है। इससे बुजुर्गों-बच्चों को राहत मिलेगी। अभी तक पैड़ी के दक्षिणी छोर की सीढ़यां दिब्यकला कुंज के सामने से लेकर लक्ष्मण मंदिर तक बेहद ऊंची है। इनसें चढ़ना-उतराना अधिकांश श्रद्धालुओं के लिए बेहद कठिन है। इस छोर की सभी पुरानी सीढ़ियों को सुविधा जनक बनाना है।बताते चले कि राम की पैड़ी अयोध्या के प्राचीन सरयू तट पर बना हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर न केवल पैड़ी के नहर को आकर्षण बनाया गया है। बल्कि पैड़ी को निरंतर संवारने का काम चल रहा है। 20 करोड़ की लागत से पैड़ी के उत्तरी छोर पर स्टेडियम का निमार्ण हाल में ही पूरा किया गया है।इसके बाद अब दक्षिणी छोर की सीढ़ियों के स्टेप जो कि करोड़ डेढ़ फिट हैं। उन्हें बेहद आसान बनाया जाना है। राम पैड़ी पर गांधी आश्रम से नागेश्वरनाथ की ओर जाने वाली सड़क 2018 और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान दो बार बनाने के बाद से यह पास की सीढियों से करीब डेढ़ फिट ऊंची हो गई थी।रामनवमी मेले से पहले ही इसे पूरा करने की कोशिश समस्या को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 2 करोड़ 16 लाख के इस प्रोतक्ट का काम आरंभ किया है। यह कार्य जून 2025 में पूरा होना है। पर विभाग की कोशिश है कि अगले रामनवमी मेले से पहले ही इसे पूरा कर लिया जाय। कारण गर्मी बढ़ने पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से काम और ज्यादा प्रभावित होगा।