सिख धर्म के लोगो ने मनाया वीर बाल दिवस

नौतनवा (महराजगंज) सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो कि शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में सिख धर्म के लोगों ने मनाया ।

नगर में स्थित श्री गुरु सिंह सभा (गुरुद्वारा) से कीर्तन करते हुए नगर के प्रमुख मार्ग हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा,रेलवे स्टेशन चौराहा, घंटाघर होते हुये सफर ए शहादत के रूप में पदयात्रा निकला।

इस यात्रा में सिख धर्म के पुरुष, महिलाएं एवं बच्चों सहित अन्य लोग शामिल हुये।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी ने बताया कि सिख धर्म के दसवें गुरू गुरू गोविंद सिंह के चार पुत्र अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह और

माता गुजरी देवी ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे वीर साहिबजादों कि शहादत को शत-शत नमन।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरुद्वारा सभा के प्रधान परमजीत सिंह, ज्ञानी मोहन सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया,गुरु चरण सिंह, जितेंद्र जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष गुड्डू खान,सतपाल सिंह ,गोल्डी सिंह गुरु चरण सिंह ,इंद्रपाल सिंह कवलजीत सिंह, रंपी सिंह, दलबीर सिंह, सतनाम सिंह,शत्रुध्न जायसवाल अन्य लोगों उपस्थित रहे।