उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं पर कार्यशाला आयोजित हुई

.

उ.प्र. राज्य महिला आयोग में ’’पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिये संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी’’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने की। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया, जिसमें मा. उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी (उप निदेशक, पंचायती राज विभाग उ.प्र.), सुश्री स्वाती गुप्ता (कार्य अधिकारी, पंचायती राज विभाग), और सुश्री सुनीता सिंह (राज्य सलाहकार, पी.आर.डी.) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यशाला के दौरान प्रदेश में महिलाओं के लिए संचालित पंचायती राज योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इनमें पंचायत सामान्य निर्वाचन, प्रधानों की क्षमता संवर्द्धन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), महिला रोजगार/स्वावलंबन, सामुदायिक शौचालय संचालन, मासिक धर्म स्वच्छता, और महिला केंद्रित गतिविधियाँ जैसे विषय शामिल थे।कार्यशाला के द्वितीय सत्र में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की मासिक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में महिला जनसुनवाई, वन स्टॉप सेंटर, महिला चिकित्सालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, आदि के निरीक्षण की समीक्षा की गई। बैठक में आगामी माह में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।इस अवसर पर उ.प्र. राज्य महिला आयोग की सभी पदाधिकारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।