निषाद पार्टी की रथ यात्रा पहुँची सिद्धार्थनगर

रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता

*पूर्व प्रधानमंत्री के स्वर्गवास होने पर दी श्रद्धांजलि*

*13 जनवरी को निषाद पार्टी अपना 12वा संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाएगी*

आज दिनांक 28 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा जनपद सिद्धार्थनगर में पहुँची। निरीक्षण भवन से यात्रा का प्रारंभ होकर रायपुर तिराहा, जिगिनिहवा से बड़हर बाड़ी घाट (सभा स्थल) से गौड़डीह से काढ़ेला कोढ़ी मोड़ से केवटलीया से सोहरतगढ़ से नौगढ़ इटवा चौराहा होते हुए जनपद महाराजगंज के लिए प्रस्थान हुई।

श्री निषाद जी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह जी के चित्र पर श्रद्धांजलि और श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा देश को नई आर्थिक दिशा दशा देने का काम किया गया था, उदारवादी नीति के प्रमुख रहे डॉ सिंह जी ने हमेशा देश के निचले पायदान पर रहने वाले को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है, आर्थिक दिवालियापन घोषित होने से देश को बचाना, आधार कार्ड, आरटीआई, न्यूक्लियर डील समेत अन्य सभी विकासशील मुद्दों पर देश को आगे बढ़ाने का काम किया था, श्री निषाद जी ने कहा कि मनमोहन जी देश के विकास को नई दिशा देने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा की मनमोहन सिंह जी से देश के युवा को प्रेरणा लेनी चाहिए कि एक ग़रीब परिवार से उठकर उन्होंने देश के सभी सर्वोच्च पद पर अपनी मेहनत और लग्न से पहुँचे हैं। श्री निषाद जी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में निषाद पार्टी डॉ मनमोहन सिंह जी के परिजनों, शुभचिंतकों एवं समर्थकों को महाराजा गुह्यराज निषाद जी से संबल प्रदान करने की प्रार्थना करेंगे।

श्री निषाद जी ने समाधि स्थल पर कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी को हर मामले में राजनीति करने की आदत हो गई है, देश ने एक दिन पहले ही अपने पूर्व प्रधानमंत्री और प्रखर अर्थशास्त्री को खोया है, आज उनकी अंतिम यात्रा से पूर्व कांग्रेस द्वारा तुच्छ राजनीति कर स्वर्गीय मनमोहन जी के प्रति उनकी भावना दर्शाती है। सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा लिखित में आदेश जारी किया गया की पूर्व प्रधानमंत्री जी के स्वर्गोंउपरांत उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा, और जल्द ही उनको मिलने वाले सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा और समाधि स्थल स्थान सुनिश्चित करके समाधि स्थल बनाया जाएगा।

संवैधानिक अधिकार यात्रा उत्तर प्रदेश के मछुआ समाज को एकजुट कर उनके हक़-हक़ूक़ के लिए लड़ी जा रही लड़ाई के प्रति जागरूक किया जायेगा साथ ही मछुआ आरक्षण पर निषाद पार्टी द्वारा उठाये गये सभी व्यापक कदम से अवगत कराया जा रहा है। निषाद ने कहा कि जनपद पीलीभीत की निषाद/कश्यप/मछुआ समाज का समर्थन निषाद पार्टी को हमेशा से मिलते आया है। प्रदेश सरकार में मंत्री बनने के बाद जनपद पीलीभीत का दौरा बेशक कम हुआ है, किंतु जब मत्स्य विभाग के जनपदीय बजट के अलॉटमेंट करने की फाइल उनके पास आती है, तो वो पीलीभीत में पश्चिमांचल/रूहैलखंड के बजट का अधिकतम हिस्सा पीलीभीत के मछुआ समाज के लोगो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी 13 जनवरी 2025 को निषाद पार्टी अपना 10वाँ संकल्प दिवस जनपद गोरखपुर में मनाने जा रही है और इस संकल्प दिवस पर प्रदेश के सभी जनपदी से मछुआ समाज के लोग पहुचेगे और संकल्प दिवस में ही मछुआ समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक आरक्षण के मुद्दे को नई दिशा देने का काम किया जायेगा।

इस मौक़े पर व्यास मुनि निषाद, राजकुमार कश्यप, दिलीप निषाद, हरि राम निषाद, सुनील निषाद, राम पाल निषाद, अरविंद निषाद, राजकुमार निषाद, केसरी नंदन, विंदुमती निषाद, शिवकुमार निषाद आदि मौजूद रहे।