अमानवीय व्यवहार से क्षुब्ध किशोर के सुसाइड मामले में एसएचओ निलंबित, बर्थडे पार्टी में बुलाकर नंगा कर पीटने,पेशाब पिलाने से सुसाइड करने का मामला

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय एक किशोर को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर नंगा कर पीटने, पेशाब पिलाने के कारण आत्महत्या कर लेने के मामले में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने एसएचओ दीपक दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि संतकबीरनगर जिले के बेलहरकला थाना क्षेत्र निवासी किशोर कप्तानगंज थाना क्षेत्र में अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।
उसके मामा विजय कुमार ने कप्तानगंज पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 21 दिसम्बर की रात को उसके भांजे को गांव निवासीे विनय कुमार ने फोन कर बर्थडे पार्टी में बुलाया। जब वह रात में बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया तो वहां मौजूद विनय, काजू, आकाश, सोनल ने पहले उसे नंगा कर उसे जमकर मारा पीटा और उसके बाद मुंह में पेशाब कर दिया। इस घटना का वीडियो भी बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। वीडियो वायरल करने की धमकी देने से परेशान होकर उसने इस बात की जानकारी परिवार वालों को दी। मामले में कप्तानगंज थाने पर तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिससे अमानवीय कृत्य करने वालों का मन बढ़ गया और वे उसके भांजे को और अधिक प्रताड़ित करने लगे, जिससे आहत होकर उसने ननिहाल में फंदे से लटककर जान दे दी। कार्रवाई न होने से नाराज परिजन शव लेकर कप्तानगंज थाना पहुंच गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं मिला तो परिजन शव को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। इसके बाद हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए ले गए। मामले में आरोपी चार में से दो काजू और आकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, वहीं एसपी ने प्रकरण में लापरवाही बरतने के कारण एसएचओ कप्तानगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।