बस्ती 20 जुलाई दुबौलिया।
थाना क्षेत्र केवाड़ी गांव के बाग में शार्ट सर्किट से लगी आग मे बीती रात करीब 12:30 बजे 40 वर्षीय झाड फूंक करने वाले सोखा की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची उमरिया पुलिस चौकी की पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनको लेकर परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है।
केवाड़ी गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र शंकर शरण 40 वर्ष बाग में छप्पर वा टीनशेड का मकान बना कर रहकर झांड फूंक का कार्य करते थे। बीती रात करीब 12:30 अज्ञात कारण से शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग में झुलस कर 40 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर थानाध्यक्ष दुबौलिया इंद्र भूषण सिंह व चौकी प्रभारी उमरिया संजय यादव ने भोर में पहुंच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि सुनील कुमार केवाड़ी के बाग में रहकर सोखा का कार्य करते थे। बीती रात शार्ट सर्किट से आग लगने से जलकर मौत हो गई। उनके तीन बेटियां पलवी 16,अंशिका 10,पलक 7 है। उनकी पत्नी सरोज दहाड़े मारकर रो रही हैं। थानाध्यक्ष इन्द्र भूषण सिंह ने बताया की मौत प्रथम दुष्टया शार्ट सर्किट से जलकर ही हुई है फिर हाल मौत का कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा