जमीनी विवाद को लेकर मारने पीटने में मां, दो बेटियों समेत चार पर मुकदमा

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरनी में जमीनी विवाद को लेकर मारने पीटने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पोखरनी निवासी श्वेता श्रीवास्तव ने नगर पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर सुशीला पत्नी जयशंकर, संगीता, गुड़िया पुत्री जयशंकर व अजय अपशब्द कह रहे थे। मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।