छात्रा से स्कूल प्रबन्धक ने की अश्लील हरकत, मानसिक आघात से बिगड़ी हालत, मुकदमा दर्ज

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 11 की दलित छात्रा के साथ स्कूल प्रबन्धक द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। अश्लील हरकत की घटना से छात्रा को सदमा पहुंचा और उसकी हालत बिगड़ गई। वह बार- बार बेहोश हो जा रही थी, जिसके चलते उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज की चिकित्सा इकाई ओपेक हास्पिटल कैली ले जाया गया, जहां से उसे डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डाक्टर ने बताया कि उसके साथ कोई ऐसी घटना घटी है जिससे उसे मानसिक आघात पहुंचा है। इस मामले से आक्रोशित महिलाएं नगर थाना पहुंची और आरोपी स्कूल प्रबन्धक के खिलाफ कार्रवारई की मांग करने लगी। मामले में तहरीर के आधार पर नगर थाना पुलिस ने आरोपी प्रबन्धक के खिलाफ छेड़खानी सहित अन्य मामलों में बीएनएस व एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित छात्रा के परिजनों का कहना है कि गांव स्थित एक स्कूल में वह कक्षा 11 में पढ़ती है। बताया कि 7 दिसम्बर को उनकी बेटी स्कूल गई थी, जहां से वापस लौटने के बाद वह काफी डरी सहमी थी। पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया। 9 दिसम्बर को ज बवह पुनः स्कूल गई तो विद्यालय से फोन आया कि उसकी तबियत खराब हो गई है। इसके बाद परिवार वाले स्कूल पहुंचे और उसे लाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह बार- बार बेहोश होजा रही थी। उसकी हालत में सुधार होता न देख परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे लेकर ओपेक हास्पिटल कैली पहुंचे, जहां डाक्टर ने बताया कि उसके साथ कोई ऐसी घटना घटी है,जिससे उसे मानसिक आघात पहुंचा है। यहां से डाक्टर ने उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़िता की मां ने बताया कि बेहोशी की हालत में बेटी बार- बार अपने स्कूल का नाम ले रही थी। उसकी एक सहेली ने बताया कि स्कूल प्रबन्धक ने उसके साथ अपने कक्ष में अश्लील हरकत की है, तब जाकर सच्चाई पता चली। स्कूल पहुंचकर इस बात की शिकायत करने पहुंचने पर स्कूल प्रबन्धक व अन्य स्टाफ ने गाली और धमकी देते हुए भगा दिया। एसओ नगर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विवेचना की जा रही है।