बस्ती ।गौर थाना क्षेत्र के आमा निवासी शिव कुमार विश्वकर्मा ने गांव निवासी दो लोगों पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि शौचालय का निर्माण कराने के लिए उसने ट्राली से ईंट गिरवाया था। ईंट गिरवाने पर गांव निवासी लाला और उसके पिता ने कहा कि रास्ते में ट्राली क्यों खड़ा किया है, जब उसने कहा कि अभी 10 मिनट में ट्राली चली जाएगी तो वे आक्रोशित हो गए। इस बात को लेकर गाली देते हुए लाठी, डंडा लेकर उसे दौड़ा लिया। उनसे बचने के लिए वह अपने घर के बरामदे में पहुंचा, जहां पहुंचकर आरोपी पुत्र, पिता ने उसे मार पीटकर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।